Charge My Audi: ऑडी इंडिया ने इलेक्ट्रिक कार मालिकों के लिए उठाया शानदार कदम, लॉन्च किया ऐप, मिलेगी चार्जिंग पॉइंट की जानकारी

Charge my Audi: ऑडी इंडिया एक जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी है. हाल ही में एक खबर के अनुसार ऑडी ने इलेक्ट्रिक कार के मालिकों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है जिससे कार मालिक अपनी कार को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट को पूरे देश में कहीं भी आसानी से ढूंढ पाएं. जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी की कारों में एक ऐप मौजूद होता है जिसका नाम माय ऑडी कनेक्ट एप है लेकिन अब कंपनी ने इसमें एक और नया फीचर जोड़ दिया है जिसका नाम चार्ज माय ऑडी है.

पांच पार्टनर्स है शामिल

ऑडी इंडिया कंपनी के द्वारा हाल ही में लांच हुए इस नए ऐप में 5 चार्जिंग पार्टनर्स को जोड़ा गया है. इन चार्जिंग पार्टनर्स में चार्ज जोन, लायन चार्ज, जिओन चार्जिंग, आर्गो ईवी स्मार्ट, रेलक्स इलेक्ट्रिक के नाम शामिल हैं. इन सभी चार्जिंग पाटनर के पूरे देश में कुल 750 चार्जिंग प्वाइंट्स है और यह इलेक्ट्रिक कारों को चार्जिंग देने के लिए तैयार है.

ऑडी के कार मालिकों के लिए की आसानी

एक खबर के मुताबिक ऑडी इंडिया कंपनी अपने ग्राहकों के लगातार संपर्क में बनी हुई है और उनके अनुभवों को समझने लगातार प्रयास कर रही हैं. कंपनी के ग्राहक की तरफ से कंपनी को एक जानकारी मिली थी कि कंपनी के चार्जर पर गाड़ी को चार्ज करने के लिए कई ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है जो कि एक बहुत बड़ा सर दर्द का काम है. और कई बार तो कैसा होता है कि उस चार्जिंग पॉइंट पर पहुंचने के बाद पता चलता है कि वह चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेशनल नहीं है. इसलिए ऑडी इंडिया कंपनी ने यह कोशिश की है कि अब इलेक्ट्रिक कार के मालिक और इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

कंपनी ने इस परेशानी का हल निकालने के लिए एक एग्रीगेटर बनाया और उसमें अपने साथ पांच चार्जिंग पार्टनर को जोड़ा, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करने वाले कार मालिक ना कि अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सकेंगे बल्कि अपने ट्रिप के अनुसार रूट पर मौजूद चार्जिंग पॉइंट का ध्यान रखते हुए पूरी प्लानिंग कर सकेंगे.

ऑडी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां है मौजूद

ई-ट्रोन 50, ई-ट्रोन 55, ई-ट्रोन स्पोर्ट्स बैक 55, आरएस ई-ट्रोन जीटी, और ई-ट्रोन जीटी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऑडी इंडिया द्वारा बेचीं जाती हैं. जल्दी ही कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार क्यू8 ई-ट्रोन लांच करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें यह गाड़ी अगले साल तक दिखाई दे सकती है.