Car AC Troubleshoot : अगर कार का AC ठीक से नही चल रहा तो इन टिप्स से करे मिनटों में ठीक

Car AC Troubleshoot : आज के समय में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। घरों में भी आप गर्मी के मौसम में बिना कूलर या AC के ठीक से नहीं बैठ पाते। वहीं गर्मी के मौसम में कार में बैठते ही हमें सबसे पहले AC ही याद आती है।

लेकिन यदि ऐसे में आपकी AC की कूलिंग अगर कम हो जाए या फिर वह ठीक से नहीं चले तो आपकी कार बहुत ज्यादा गर्म लगती है। कार में एसी की कूलिंग कम होने के पीछे कई वजह रहती है जिनमें मुख्य वजह है कि एसी की गैस कम हो जाती है या फिर गैस लीक होने लगती है। जिससे कि कार की AC अच्छे प्रकार से काम नहीं कर पाती है। इसलिए आपको गर्मी के सीजन आने से पहले एक बार अपनी कार की AC की जांच करा लेनी चाहिए।

AC की गैस ऐसे करें चेक
कई बार देखते हैं कि कार की AC कूलिंग को कम कर देती है। ऐसे में आपको एक बार Ac की गैस चेक कर लेना चाहिए। कहीं उसका प्रेशर कम तो नहीं हो गया। Ac की गैस चेक करने का तरीका बेहद ही आसान है और आप इसे घर पर ही चेक कर सकते हैं। आइए अब हम आपको कार कि ac की गैस चेक करने के बारे में बताते हैं।

Car AC Troubleshoot Tips

  • सबसे पहले आपको कार का बोनट खोलना है।
  • इसके पश्चात आपको इंजन के पास एल्युमीनियम का एक पाइप दिखेगा।
  • आपको इस पाइप पर सेफ्टी वाल्व दिखाई दे रहा होगा।
  • कुछ कारों में दो वोल्वो होते हैं तथा ज्यादातर में एक वॉल्व रहता है।
  • इस सेफ्टी वाल्व पर एक पुशर दिखाई देगा
  • इस पुशर को आप पेंचकस से दबा कर देखें।
  • यदि गैस पूरे प्रेशर से निकल रही है तो आपको पेचकस से दबाने में काफी जोर लगाना पड़ रहा होगा। यदि यह आसानी से दब रहा है यानी कि ac में कुछ गैस कम हो गई है।
  • ऐसी स्थिति में आपको ac गैस का लीक पता करने और इसे सही करवाने के लिए मैकेनिक से संपर्क करना होगा।