Petrol कार खरीदें या CNG, चुटकियों में दूर करें कन्फ्यूजन, लेकिन इसमें ज्यादा फायदा है……

Petrol vs CNG Cars: देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में चार पहिया वाहनों की खरीदारी की काफी धूम मची रहती है, कुछ लोगो को माइलेज वाली गाड़िया पसन्द आती है तो कुछ लोगों को हैचबैक एसयूवी के अलावा पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक कारों को पसंद करते है। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे है लेकिन समझ नही पा रहे कि आखिर कौन सी कार खरीदे पेट्रोल या सीएनजी तो आज हम आपकी ये परेशानी हम दूर कर देते है।

सीएनजी का है जमाना:जबसे पेट्रोल डीजल महंगे हुए है तबसे हर व्यक्ति इन पारंपरिक स्त्रोतों से दूरी बनाकर सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रहा है। सीएनजी वाहन पेट्रोल, डीजल की तुलना में कम खर्चीले होते है वही सीएनजी का माइलेज भी काफी अच्छा माना जाता है इसीलिए सीएनजी कारो की डिमांड काफी बढ़ गयी है।

सीएनजी के फायदे:

CNG कारों का सबसे बड़ा फायदा इसका माइलेज है जिसके कारण इनकी खूब बिक्री भी होती है. CNG कार में कम फ्यूल में अधिक दूरी भी तय की जा सकती है. CNG कारों की डिमांड बढ़ने के साथ ही इनकी कीमतें भी अब काफी बढ़ गई हैं, लेकिन फिर भी इसकी कीमत पेट्रोल के मुकाबले अभी भी काफी कम है. शहरों में चलाने के लिए CNG कारें बढ़िया मानी जाती हैं क्योंकि ये पेट्रोल के मुकाबले कम खर्च में ज्यादा दूरी तक चल भी सकती है. यदि आप कार का अधिक उपयोग करते हैं और आपको पॉवर से कोई खास फर्क तो नहीं पड़ता है तो आपके लिए CNG कार बेस्ट ऑप्शन ही सकती है, क्योंकि यह कम खर्चे में आपको ज्यादा दूरी तक यात्रा भी करा सकती हैं.

    पेट्रोल कार के क्या है फायदे

    1. पेट्रोल कार खरीदने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी कीमत उसी मॉडल के CNG वर्जन से लगभग 50 से 60 हजार कम होती है. पेट्रोल इंजन से चलने वाली कारें ज्यादा पॉवर भी जेनरेट करती हैं जिसके कारण इनकी परफोर्मेंस भी बढ़ जाती है, लेकिन CNG इंजन पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा कम पॉवर भी देता है.