महज 9 हजार दे कर घर ले जाएं Hero Passion XTec, बस करना होगा ये काम..

डेस्क : Hero की Passion XTec बाइक एक शानदार और स्टाइलिश बाइक है। मार्केट में आते ही इस बाइक ने धूम मचा दिया। हालांकि हीरो शुरुआत से ही अपने दमदार भाई के लिए जाना जाता है। वह बढते समय के साथ अपने बाइकों में कई बदलाव किए, जिसके चलते लोगों में हीरो की बाइक काफी पसंद की जाती है l।हीरो की पैशन बाइक कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं। वहीं पैशन एक्सटेक की बात करें तो इसकी कीमत 94259 रूपये है, लेकिन आज हम आपको Passion XTec के फाइनेंस स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके सहायता से आप इसे 9000 रूपये में अपने घर ला सकेंगे।

Hero Passion XTec Engine : Hero Passion XTec बाइक में कंपनी ने 113.2 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 9.15PS की पावर और 9.79Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 113.2cc का यह इंजन 70 kmpl का माइलेज दे सकता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hero Passion XTec Features : Passsion XTec की फीचर्स की बात करें तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स मिल जाएंगे। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फीचर्स एप कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा ट्यूबलेस टायर्स, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीड मोटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स बाइक में उपलब्ध है।

Hero Passion XTec Finance Plan : बाइक को खरीदने के लिए आपको डाउन पेमेंट और EMI जैसी सुविधा मिल जाते हैं। इसके तहत बैंक आपको 85259 रूपये का लोन प्रोवाइड करेगा। इसके बाद डाउन पेमेंट के तौर पर आपको सिर्फ 9000 रूपये का भुगतान करना है। इसके बाद आप को प्रतिमाह यह EMI के तौर पर 2740 रूपये चुकाने होंगे। लोन की रुपए को चुकाने के लिए आपको बैंक के तरफ से 3 साल का समय मिलता है। लोन पर ग्राहकों को 9.7 फीस दी हिसाब से ब्याज दर लगेगा।