महज 11 हजार में बुक कराएं Nissan Magnite Geza स्पेशल, सेफ्टी फीचर्स ने लुभाया….

Nissan Magnite Geza

Nissan Magnite Geza : निसान एक जानी-मानी जापानी वाहन निर्माता कंपनी है और हाल ही में इसने सबसे सस्ती एसयूवी लांच करने की घोषणा की है. यह कंपनी निसान मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है जिसको इसने GEZA नाम दिया है. निसान मैग्नाइट के इस एडिशन कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं जो साधारण मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर है. आने वाली 26 मई को इसकी कीमतों के बारे में भी बता दिया जाएगा.

इस नए एडिशन से कंपनी एक सस्ती किफायती एसयूवी ग्राहकों को देने का प्रयास कर रही है और इसकी अधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कोई भी ग्राहक इस एसयूवी को मात्र ₹11000 की राशि जमा करके बुक कर सकता हैं. निसान मैग्नाइट के इस नए एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

मैग्नाइट गेजा के इस स्पेशल एडिशन को एक जापानी थिएटर म्यूजिक थीम पर बनाया गया है और इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. वायरलेस कनेक्टिविटी एंड्राइड प्ले, हाई-रिजोल्यूशन का टच स्क्रीन जो 22.86 सेंटीमीटर का है, ऐप-बेस्ड कंट्रोल के साथ ऐम्बिएन्ट लाइटिंग, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर जैसे कई सारे फीचर इस कार में दिए गए हैं.

सेफ्टी के इंतजाम

ग्लोबल NCAP की तरफ से इस मॉडल को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार की रेटिंग दी गई है. और इसमें सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इस मिनी एसयूवी में एक लीटर का नेचुरल एक्सपायर्ड पैट्रोल मैन्युअल है जो 72PS की पावर पर 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल मैन्युअल दिया गया है जो 100PS की पावर पर 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के साधारण मॉडल में पुश बटन स्टार्ट/ टॉप, जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, 7 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टच स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.