आ गया भारत में आम आदमी के लिए बेस्ट Electric Scooter – एक चार्ज में दौड़ेगा 120 किलोमीटर – जानें कीमत

डेस्क : भारत में इस वक्त एक से बढ़के एक एल्क्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) मौजूद हैं। कई विदेशी कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल में कॉमाकी नाम की कम्पनी एंट्री मार चुकी है। इस कंपनी का दावा है की वह बेहतरीन स्कूटर बनाने में काफी हद तक सक्षम है, कंपनी ने komaki venice नाम से स्कूटर लांच किया है।

इस कंपनी ने प्रीमियम रेंज के स्कूटर निकाले हुए हैं। कोमाकी कंपनी ने अपने स्कूटर को Vespa का लुक दिया हुआ है। कंपनी के मुताबिक़ यह स्कूटर सिंपल वन स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर की अन्य कंपनियों को टक्कर देने में सक्षम हो सकता है। ऐसे में अब आपको इस स्कूटर के फीचर जानने का मन कर रहा होगा। आपको बता दें की स्कूटर रेट्रो लुक है। इस स्कूटर में 125CC क्लास की पावर वाला इंजन लगा है। कंपनी ने दावा किया है कि यदि इस स्कूटर को फुल चार्ज किया जाए तो यह 120 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं इसके एवरेज की बात की जाए तो इसका एवरेज 90 किलोमीटर है। इस स्कूटर में 3 किलोवाट की बीएलडीसी मोटर लगाई गई है।

इस स्कूटर में आपको डबल डिस्क ब्रेक और सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ इसमें गियर बदलने का भी विकल्प मौजूद है, गियर बदलने के लिए आपको हैंडल के जरिए ही बदलाव करने होंगे। आप सिर्फ एक बटन से गियर बदल सकते हैं। साथ ही साथ आप पूरे स्कूटर को रिवर्स मोड पर चला सकते हैं। इस स्कूटर में म्यूजिक मोड भी लगा हुआ है। इस स्कूटर में एलईडी डिस्प्ले भी मौजूद है। इस स्कूटर के जरिए समय समय पर आपको अनेकों नोटिफिकेशन प्राप्त होते रहेंगे। साथ ही साथ आपकी बैटरी की स्थिति भी पता चलती रहेगी।

इस स्कूटर की बिक्री 26 जनवरी से शुरू हो गई है। यदि आप इस स्कूटर के रंग को जानना चाहते हैं की यह स्कूटर किन रंगों में मौजूद है तो बता दें की यह स्कूटर ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू, येलो, ब्लैक में मौजूद है। साथ ही साथ इस स्कूटर की कीमत 1,15,000 रूपए है।