ये है Bajaj की 125cc सेगमेंट नई दमदार Bike, बेहतरीन फीचर्स और माइलेज जान तुरंत खरीद लेंगे आप..

डेस्क : बजाज ऑटो ने अपनी CT 125X बाइक को गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 71,345 रुपए तय की गई है। ये 125cc सेगमेंट की सबसे अफॉर्डेबल बाइको में से एक है। ये बजाज की CT 110X की तुलना में 5000 रुपए महंगी होगी । कंपनी ने इस बाइक को 3 कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है। पहला रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, दूसरा ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक मौजूद है। बाइक में 124.4cc एयर-कूल्ड इंजन है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से एड किया गया है।

बजाज की इस बाइक में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक USB चार्जिंग पोर्ट और काउल पर एक LED DRL आपको मिलता है। बाइक की सीट की ऊंचाई 810mm और लंबाई 700mm होगी। इसका व्हीलबेस 1285mm होगा। इसमें गोल हेडलैंप, LED DRLs, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

125cc सेगमेंट में बजाज की इस सबसे सस्ती बाइक में सिंगल-सिलेंडर 125cc एयर-कूल्ड मोटर है जिसका आउटपुट 10bhp और 11Nm का होगा। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से एड किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी तुलना होंडा शाइन और हीरो सुपर स्प्लेंडर से की जा रही है। बजाज CT 125X के सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे इसमें CBS स्टैंडर्ड होगा। ब्रेकिंग के लिए 130mm फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक होगा। जो लोअर वैरिएंट में मौजूद हैं। इसके टॉप वैरिएंट में 240mm डिस्क अप फ्रंट यूनिट आपको मिलेगी बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील पर 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूबलेस टायर मिलेगा।