ये है 350cc वाली Bajaj की नई दमदार Bike – Royal Enfield को देगी कड़ी चुनौती! जानें – कीमत..

डेस्क : बजाज जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकल लाने वाली है। हाल में इसे पहली बार पुणे में बजाज प्लांट के पास स्पॉट किया गया है। यह Bajaj Triumph 350सीसी बाइक का स्क्रैम्बलर वेरिएंट है। उम्मीद है इसे देश के बाजरो में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इसके बारे में…

Bajaj Triumph 350cc बाइक का डिजाइन : भारत में स्पॉट की गयी, ट्रायम्फ मोटरबाइक का नया एंट्री-लेवल स्क्रैम्बलर मॉडल बड़े अलॉय वील्स के साथ, हैंडगार्ड्स, शॉटगन-स्टाइल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट्स और ड्यूल-पर्पज एडवेंचर ट्रेड टायर्स से लैस है। इसके अलावा मोटरबाइक का बाकी का प्रोफाइल काफी हद तक स्ट्रीट रोडस्टर जैसा ही है।

Bajaj Triumph 350cc बाइक के फीचर्स : Bajaj Triumph 350cc बाइक को रेट्रो थीम के साथ ही पेश किया जाएगा, इसके स्पॉट हुए मॉडल में गोल हेडलैम्प्स और रियर व्यू मिरर जैसी चीजें भी देखी जा सकती हैं। इसके दूसरे खास फीचर्स में USD फ्रंट फोर्क्स, क्रोम फिलर कैप के साथ फ्यूल टैंक, ऑल-एलईडी लाइट्स, रजाई वाले पैटर्न की सिलाई के साथ ट्विन-पीस सीट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा बाइक के उठे हुए हिस्सों वाले इंजन पार्ट्स पर बारीक डिटेल्स भी देखी जा सकती हैं, जो बाइक को एक आकर्षक लुक देता है। बजाज ट्रायम्फ के नये एंट्री-लेवल रोडस्टर में कास्ट स्विंगआर्म के साथ ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल भी किया गया है। इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिए भी हैं, जिनमें 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर भी हैं।

Bajaj Triumph 350सीसी Bike (PS: powerdrift) : Bajaj Triumph 350सीसी बाइक की कीमत और कंपटीशन भारतीय बाजार में लॉन्च कियेजाने के बाद Bajaj Triumph 350cc के क्लासिक वर्जन का मुकाबला Royal Enfield Meteor से होगा। वहीं इसके Scrambler मॉडल का मुकाबला Royal Enfield Hunter and Yezdi जैसी मोटरबाइक्स से होगा। इसके साथ Triumph बाइक्स को इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग £5000-£5500 के बीच में हो सकती (लगभग 4.80 लाख रुपये से 5.28 लाख रुपये) है। आपको बता दें Bajaj Triumph पार्टनरशिप के तहत बनाई जा रही इस मोटरबाइक पर काफी समय से काम चल रहा है। इस मोटरसाइकल को 2022 के अंत तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।