Royal Enfield की बोलती बंद करने Bajaj ने लॉन्च की नई Bike – आधी कीमत में धमाकेदार फीचर्स, जानें –

Bajaj Avenger 220 Street: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड के विकल्प में कई बाइक मौजूद हैं, हर कोई खरीदना पसंद करता है। इन बाइक्स में से एक बजाज की एवेंजर भी है। इसी कड़ी में कंपनी ने एवेंजर 220 स्ट्रीट (Avenger 220 Street) बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया था। हालांकि एवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक एवेंजर 220 क्रूज और एवेंजर 160 स्ट्रीट की बिक्री लगातार हो रही है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड को कई टक्कर देने वाली है। आइए जानते हैं विस्तार से।

नई अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक की डिजाइन : इस बाइक में कई बेहतरीन डिजाइन की गई है इसमें राउंड हेडलैंप्स और इंडिकेटर्स छोटा वाइजर, लॉन्ग स्विपिंग ब्लैक्ड आउट एग्जास्ट और ऑल ब्लैक एलॉय व्हील्स शामिल है। इसके अलावा ऑफ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस दो पहिया गाड़ी में पॉड पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

कीमत है कम : Avenger 220 Street में 220cc एयर- और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 19 bhp और 17.55 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यही इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख (एक्स-शोरूम) है। कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी इसी कीमत पर बेचती है।