क्यों खरीदें Splendor Bike? जब उससे कम दाम में मिल रही है 125cc वाली बाइक? देख लीजिए सबकुछ….

Bajaj CT 125X : इंडीयन मार्केट में कम्यूटर बाइक सेगमेंट में किफायती दामों पर बाइक्स मौजूद हैं।जिसमें 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक की बाइक्स आती हैं। लेकिन जब आप कीमत और माइलेज के बारे में सोचते है तो लोग 100 सीसी और 125 सीसी की बाइक को ही खरीदना बेहतर समघटे हैं। वही Hero की Splendor+ 100cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है, लेकिन इस सेगमेंट में एक 125cc बाइक भी आती है जो Splendor+ से ज्यादा पावरफुल ही नही है, बल्कि उससे सस्ते दाम में मिल भी रही है।

बता दे कि Bajaj CT 125X ही एक 125 सीसी की ऐसी बाइक है जो Splendor+ से कम कीमत पर आपको मिल रही है। यदि हम कीमत की बात करते है तो Splendor+ i3S की दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत 88,790 रुपये से शुरू होती है, जबकि Bajaj CT 125X की ऑन-रोड कीमत 87,455 रुपये से शुरू होती है। इतना ही नहीं, यदि आप Splendor Plus से तुलना करते है तो Bajaj CT 125X कई प्रैक्टिकल फीचर्स के साथ आपको मिल रही है।

बजाज सीटी 125X कैसी है? जानकारी के लिए बता दें कि CT 100X की लोकप्रियता मार्केट काफ़ी ज़ायद है, जिसे देखते हुए बजाज ने CT 125X को बाज़ार में उतने का फ़ैसला लिया है। इस बाइक में इंजन को छोड़कर, Bajaj CT 125X का सारी डिज़ाइन CT 100X के जैसी ही की गई है। इस बाइक को रफ-एंड-टफ कम्यूटर के रूप में उतारा गया है। बता दे यह एक ऑफ रोडर बाइक का लुक में शानदार फ़ील देती है। यदि हम CT 125X के कुछ खास फीचर्स की बात करते है तो इसमें LED DRL, राउंड हेडलाइट, 5-स्पीड गियरबॉक्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक, USB चार्जिंग सॉकेट, थाई गार्ड, डबल साइड गार्ड के साथ पेश किया गया हैं।