OLA और Bajaj इलेक्ट्रिक स्कूटर : किसमें है कितना दम? यहां जान लीजिए..

1 Min Read

Bajaj Chetak vs Ola S1 Pro : भारतीय मार्केट में कई ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. लेकिन OLA और Bajaj की इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीधी टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में कई लोग कंफ्यूज है कि OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे या फिर Bajaj की…

दरअसल, इस आर्टिकल में आपको Bajaj Chetak और Ola S1 Pro के बीच कीमत, फीचर्स और रेंज के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आखिर कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आपके लिए बेस्ट साबित होगा, तो चलिए डिटेल में जानते हैं. ..

Ola S1 Pro

बैटरी पैक : 5.5 kW
सिंगल चार्ज रेंज : 195Km
चार्जिंग समय : करीब 6.5 घंटे
टॉप स्पीड : 120Kmph
बूट स्पेस : 34 लीटर
ड्राइविंग मोड : 3
एक्स-शोरूम कीमत : 1.28 लाख

Bajaj Chetak Electric

बैटरी पैक : 3.7 kW
सिंगल चार्ज रेंज : 137Km
चार्जिंग समय : करीब 3.5 घंटे
टॉप स्पीड : 75Kmph
बूट स्पेस : 21 लीटर
एक्स-शोरूम कीमत : 1.15 

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version