भारत में लॉन्च होगी Atto 3 इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और डिटेल

Atto 3 चीन की कार बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स इंडियन मार्केट में एट्टो 3 एसयूवी को अक्टूबर-दिसंबर 2022 के बीच लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी इस ईवी एसयूवी को जनवरी में दिल्ली में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित करने वाली है। E3 प्लेटफॉर्म पर बनी BYD Atto 3 SUV करीब 4.5 मीटर लंबी है और पहले से ही सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे राइट-हैंड-ड्राइव मार्केट में सेल हो रही है।

Atto 3 भारत में SKD असेंबली रूट के जरिए आएगी और ऑल-इलेक्ट्रिक e6 MPV वाले सेगमेंट में मौजुद होगी, ईवी6 को हाल ही में भारत में 29.15 लाख रुपये में पेश किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक Atto 3 की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है। संजय गोपालकृष्णन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल पैसेंजर बिजनेस, बीवाईडी इंडिया, ने ऑटोकार प्रोफेशनल को कहा था कि एटो 3 की बिक्री 2023 की शुरुआत में शुरू होने वाली है।

BYD टेस्ला से आगे बढ़कर ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ी EV कंपनी बन चुकी है। उन्होने कहा कि अब कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने वाली है, जहां लोगों का EV की तरफ रुझान बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि हम धीरे-धीरे नेटवर्क का विस्तार करेंगे और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ टॉप 25 शहरों को एक साल में कवर कर सकते है। गोपालकृष्णन के मुताबिक भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां तेजी से बढ़ेगी और 2030 तक कार सेगमेंट में कम से कम 25 प्रतिशत का योगदान ईवी का होगा। उन्होनें कहा कि हम एक इलेक्ट्रिक कंपनी के तौर पर एक अच्छी स्थिती में हैं।