Honda Elevate और MG Astor में से कौन सी है बेहतर कार, जानें- कीमत से लेकर फीचर्स तक….

Honda Elevate C सेगमेंट की एक SUV कार है जिसमें ADAS जैसा बेहतरीन सेफ्टी फीचर दिया गया है. ये कार Maruti Suzuki Grand vitara, Toyota urban Cruiser Hyryder, MG Astor, Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियों को बराबर की टक्कर देती है. लेकिन इस लेख में हम Elevate और MG Astor की तुलना करने जा रहे हैं. इसका कारण यह है कि MG Astor गाड़ी में भी ADAS फीचर देखने को मिलता पता है. आइए देखते हैं इन दोनों में किस गाड़ी में क्या फीचर देखने को मिलता है.

Honda Elevate और MG Astor फीचर

Honda Elevate और MG Astor दोनों ही मॉडल्स में LED हेडलाइट और टेल लाइट, लेदर सीट, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और सेफ्टी फीचर के तौर पर 6 एयर बैग, ADAS, ESP फीचर मिलते हैं. इन दोनों ही मॉडल में ऑटोमेटिक हैडलाइट, रियर AC वेन्ट्स, टिल्ट स्टीयरिंग, फ्रंट एंड रियर आर्मरेस्ट फंक्शन देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें रियर डिस्क ब्रेक, एयर प्यूरीफायर जैसे कुछ गजब के फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.

Honda Elevate में मिलने वाले वह फीचर्स जो नहीं है MG Astor में

Honda Elevate में टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, ऑटो डिमिंग IRVM, वायरलेस कनेक्टिविटी, फंक्शन फीचर्स, पेडल शिफ्टर जैसे खास फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि MG Astor में नहीं दिए गए हैं.

MG Astor में मिलने वाले वो फीचर्स जो नहीं है Elevate में

MG Astor में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, कॉर्निंग लैंप, स्टीयरिंग मोड, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटो वाइपर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं जो कि Elevate में नहीं है. सेफ्टी फीचर की बात करें इस गाड़ी में रियर डिस्क ब्रेक, ऑल एडजस्टेबल हेड रेस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, स्टाइल एण्ड फंक्शन, ऑल 3 पॉइंट सीटबेल्ट जैसे खास सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं.