A.C चलाने के बाद आखिर कितनी कम हो जाती है माइलेज – जानें

Desk : गर्मियों का मौसम है, ऐसे में सफर करने वालों के लिए गाड़ी में एसी चलाने का ऑप्शन सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। वह इस भरी गर्मी में सफर के दौरान एसी चलाने के अलावा अगर कहीं खड़े हैं तब भी कार पैक करके एसी का आनंद लेना चाहते हैं।गर्मी के यह मिजाज हैं कि पारा बढ़ता जा रहा है और धूप और उमस से लोगों के हाल बेहाल हैं,ऐसे में आज हम बात करेंगे कि अगर आप गाड़ी में एसी चलाते हैं,तो इसका कार की माइलेज और ईंधन की खपत पर क्या असर पड़ता है?

दरअसल कार के एयर कंडीशनर के कंप्रेशर से जुड़ी बेल्ट तभी काम करती है जब इंजन स्टार्ट हो, इसका साफ मतलब है कि एसी तभी काम करेगा जब गाड़ी का इंजन चालू होगा।इस कारण से ईंधन की खपत ज्यादा होती है यानी इसका रिश्ता मात्र एसी चलाने से नहीं बल्कि एसी के इंजन पर निर्भरता की वजह से ईंधन की खपत ज्यादा होती है,फिर चाहे गाड़ी खड़ी ही क्यों ना हो।

उदाहरण के लिए समझिए,अगर आप 1000 सीसी की कार में 1 घंटे तक एसी चलाते हैं तो 0.6 लीटर पेट्रोल की खपत होती है।यह तब है जब कार चल रही हो, वहीं अगर कार खड़ी हो तो यह खपत दोगुनी हो जाती है। अगर आप साधारण स्थिति में कार को चलाएंगे तो एसी चलाने से इसमें 5 से 6% तक माइलेज कम हो जाता है हालांकि है असर इतना नहीं है कि आपको एसी बंद रखनी पड़े।