ये हैं एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली अफोर्डेबल कार, महज 8 लाख रुपये में मिलेगी 6 एयरबैग वाली गाड़ी….

Affordable Cars India : जब भी कोई व्यक्ति नई कार खरीदने का मन बनाता है तो पहले वह अपने बजट के हिसाब से गाडी की तलाश करता है और वह यही चाहता है कि उसे अपने बजट में अच्छे फीचर और सेफ्टी वाली कार मिल जाए. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बाजार में किफायती कीमतों में मिल जाती है और साथ ही उनमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं. इन गाड़ियों में मारुति सुजुकी बलेनो से लेकर किआ कैरेंस जैसी गाड़ियां शामिल है. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.

मारुति सुजुकी बलेनो (2023 Maruti Suzuki Baleno)

2023 Maruti Suzuki Baleno मारुति सुजुकी बलेनो की जेटा वेरिएंट काफी अच्छे फीचर्स के साथ एक किफायती गाड़ी है. एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपए है. इस कार में 9 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, हेड्स अप डिस्पले, रियर एसी वेंट्स, सोर्स म्यूजिक सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स आप को मिलते हैं. इस कार में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पैट्रोल इंजन के साथ-साथ 6 एयर बैग मिलते हैं. यह कार 113Nm का टॉर्क के जनरेट करता है और इसकी अधिकतम पावर 89bhp है.

टोयोटा ग्लैंजा Toyota Glanza

Toyota Glanza : टोयोटा जापान की एक कार निर्माता कंपनी है. यह हैचबैक कार कंपनी बलेनो के मुकाबले थोड़ा सा महंगा करके बेचती है. यह हैचबैक कार 4 एयर बैग के साथ आती है और इसके जी वैरीअंट की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 8.63 लाख रुपए है. इस कार में मारुति सुजुकी बलेनो जैसे फीचर दिए गए हैं. अगर दोनों गाड़ियों की तुलना की जाए तो सुरक्षा सुविधाएं और कीमत के मुकाबले में आपको बलेनो ज्यादातर लग सकती है.

हुंडई i20 Hyundai i20

Hyundai i20 : हुंडई i20 कोरियन कार निर्माता कंपनी है और यह कंपनी अपने वाहनों में सेफ्टी का एक खास ख्याल रखती है. सेफ्टी के साथ-साथ वह अपने यूजर्स के लिए अपने वाहनों को बजट फ्रेंडली बनाने का भी पूरा प्रयास करती है. हुंडई i20 की Asta ट्रिम की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 9.77 लाख रुपए है. यह कार 6 एयर बैग ऑफर करती है साथ ही इसमें एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. इस कार में एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, नेवीगेशन, रिवर्स कैमरा, कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

किआ कैरेंस Kia Carens

Kia Carens : किया इंडिया अपनी एमपीवी कार के सभी वैरिएन्ट्स में 6 एयर बैग देती है. एक्स शोरूम में इस कार की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपए है. इसके फीचर की बात करें तो इसमें डीजल इंजन विकल्प में आईएमटी और टॉर्क कनवर्टर मिलता है. साथ ही पेट्रोल इंजन के साथ साथ 7 स्पीड डीसीटी का विकल्प भी इस गाड़ी में दिया गया है. इस गाड़ी में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम शक्ति 158bhp और यह 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.