Traffic Challan : आप लोगों को ये तो जानकारी होगी कि हेलमेट पहनकर ना चलने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है। लेकिन अगर अब आप हेलमेट पहन कर चल रहे हैं तो एक गलती के कारण भी आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। हेलमेट न पहनने पर तो जुर्माना भरना ही पड़ता था लेकिन अब अगर हेलमेट आपने सही से नहीं पहना है तो भी जुर्माना को करना पड़ेगा।
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस आपसे ₹1000 से लेकर ₹2000 तक का चालान भरवा सकती है। लेकिन इस नियम का पता चलने के बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो हेलमेट नहीं पहनते हैं और अगर हेलमेट पहनते हैं तो वे सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं। इसलिए आज हम आपको हेलमेट को पहनने का सही तरीका बताने जा रहे है, ताकि आप सुरक्षित रहे और चालान से भी बचे रहे।
हेलमेट को किस तरह पहने
टू व्हीलर पर कहीं भी जाने से पहले आपको हेलमेट पहनना जरूरी है ताकि आपके सिर में कोई चोट ना लगे। ज्यादातर एक्सीडेंट होने पर सिर में चोट लगने से इंसान की मौत हो जाती है। इसलिए ऐसा हेलमेट पहने जो आपको सिर पर एकदम फिट आए और उसकी स्ट्रिप जरूर बांध लें। लोग सिर्फ चालान से बचने के लिए हेलमेट लगा लेते है और स्ट्रिप नहीं बांधते। कई बार लोगों के हेलमेट में स्ट्रिप लॉक नहीं होता या फिर वह टूटा होता है जिस कारण आपका चालान काटा जा सकता है।
अब कटेगा 2000 रुपये का चालान
मोटर वाहन अधिनियम 1998 के अंतर्गत अगर कोई टू व्हीलर चलाने वाला हेलमेट नहीं पहनता या फिर सही से स्ट्रिप लॉक नहीं करता है तो उसका ₹2000 का चालान काटा जायेगा। इसके अलवा हेलमेट पहनने के बाद उसकी स्ट्रिप ना लगाने पर ₹1000 का चालान काटा जाता है। इसका मतलब आपने हेलमेट को पूरी तरह से नहीं पहना है तो ₹2000 का चालान काटा जायेगा।
हेलमेट पर ISI मार्क होना जरूरी
आपको बता दें कि हेलमेट पर BSI यानी ISI का मार्क नहीं है तो आपके ऊपर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मोटर व्हीकल की धारा 194D MVA के आधार पर आपके ऊपर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।