ये 8 नई दमदार SUV लॉन्चिंग के लिए है तैयार, Honda और Tata की गाड़ियों भी है शमिल…

New SUV Launch In Next 3 Months: भारतीय कार बाजार में धमाल मचाने के लिए आने वाले समय में कई कंपनियों की SUV तैयार बैठी है. खासकर इन्हें फेस्टिवल सीजन के लिए रोका गया है. क्योंकि फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के पास ये एक अच्छा विकल्प भी होंगी. आने वाली नई एसयूवी सिट्रोएं C3 एयरक्रॉस, होंडा एलिवेट जैसी मिडसाइज़ SUV शामिल है.

इसके अलावा Tata motors की पंच सीएनजी (panch CNG) सफारी फेसलिफ्ट, नेक्सॉन फेसलिफ्ट और हरिहर फेसलिफ्ट जैसी गाड़ियां भी लॉन्च होने की उम्मीद है. वही महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से अपनी सबसे किफायती 7 सीटर SUV बोलेरो नियो के अपडेट वैरीअंट को भी लांच करने की तैयारी शुरू है.

Tata motors की आने वाली SUV

बता दे कि टाटा मोटर्स आने वाले 3 महीने में 4 नई SUV को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. जिसमें हैरियर फेसलिफ्ट, पंच सीएनजी, सफारी फेसलिफ्ट के साथ नेक्सॉन फेसलिफ्ट शामिल है. हालांकि काफी लंबे समय से इस नेक्सॉन के अपडेट वैरीअंट का इंतजार किया जा रहा है.

जबकि कुछ दिनों पहले टेस्टिंग के दौरान इसकी एक झलक देखने को मिली थी. यह एसयूवी लुक के मामले में काफी शानदार है. जबकि इस त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स की ओर से नई सीएनजी SUV पंच सीएनजी को लॉन्च करने की घोषणा की गई है. जो मार्केट में पहले से मौजूद वैरीअंट की तुलना में बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. जबकि इस साल ऑटोएक्सपो (Auto expo) में पंच सीएनजी (Punch CNG) को शोकेस भी किया गया था.

जानकारी के मुताबिक होंडा मोटर्स इंडिया आने वाले 2 महीने में अपनी मिड साइज एसयूवी एलीवेट की कीमत को लेकर खुलासा करने जा रही है. जबकि कंपनी ने एलीवेट को 2 महीने पहले ही अन्य विल कर दिया है और देखने में काफी पावरफुल और शानदार लग रही है.

जबकि अगले महीने में ही सिट्रोएन भी अपनी नई मिडसाइज एसयूवी C3 एयरक्रॉस की कीमत का खुलासा करने जा रही है. बता दे कि इन दोनों कारों का मुकाबला मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी SUV से हो सकता है. इनके अलावा आगामी त्योहारी सीजन में फोर्स मोटर भी अपनी 5 डोर गुरखा ऑफ रोड एसयूवी लॉन्च करने जा रही है.