Tata Motors की आई मौज! कुल बिक्री में 78.4% का इजाफा, कंपनी ने बेच डाली 3507 Electric Vehicle..

डेस्क : Tata Motors की कुल बिक्री 78.4% तेज हुई। कंपनी ने 3507 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे। जून 2022 में कंपनी ने 3,507 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे है जबकि जून 2021 में कंपनी ने 658 यूनिट की बिक्री की थी।घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड की जून 2022 में कुल घरेलू बिक्री 82 प्रतिशत बढ़कर 79,606 पर पहुंच गई।कंपनी ने जून, 2021 में कुल 43,704 वाहन सेल किए थे।

जून में वाहनों की बिक्री 87 प्रतिशत बढ़कर 45,197 आ गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,110 इकाई रही थी।वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की सेल बढ़कर 1,30,125 हो गई। एक साल पहले यह संख्या 64,386 इकाई रही थी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध ने कहा, ‘हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बिक्री में 68 प्रतिशत हुई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 9,283 इकाई हो गई। जून 2022 में 3,507 इकाइयों की नयी उपलब्धि हासिल की।’ टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहन (सीवी) की बिक्री 76 प्रतिशत उछलकर 34,409 इकाई हो गई। जून, 2021 में यह आंकड़ा 19,594 इकाई रहा था।

दूसरी कंपनियों की बिक्री के आंकड़े : जून में एसएमएल इसुजु की कुल बिक्री 412 % की बढ़त के साथ 1322 यूनिट थी जो जून 2021 में 258 यूनिट रही थी। एस्कॉर्ट ट्रैक्टर बिक्री जून 2022 के ट्रैक्टर की बिक्री 19.8प्रतिशत रही जबकि जून 2021 में 12533 यूनिटी रही।पिछले साल के Esscort के होलसेल पर बिक्री का प्रभाव पड़ा है।