Best Mileage Bike: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 दमदार बाइक, देखिए -पूरी लिस्ट….

Top 5 Mileage Bike : आजकल के समय में अधिकतर लोग अपने निजी वाहनों का प्रयोग करने लगे हैं. फिर चाहे वो कार हो, बाइक हो या स्कूटर. लेकिन अपनी निजी वाहनों के उपयोग के साथ-साथ एक ऐसा विषय है जो आजकल हर किसी के लिए चिंता की बात बनती जा रही है. और वो है तेल की बढ़ती कीमतें.

आपको बता दें दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.70 रुपये और मुंबई में 106.31 रुपये प्रति लीटर तेल की नयी कीमत हो गयी है. भारत में ज्यादातर लोग दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हैं. लेकिन आप ऐसे वाहन का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपको माइलेज ज्यादा मिले और प्रतिदिन तेल की बढ़ती कीमतों का आप पर असर थोड़ा कम पड़ें. इसलिए आज के लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं भारत की ऐसी टॉप-10 बाइक्स जो बहुत अच्छा माइलेज देती हैं.

बजाज प्लेटिना 100

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की सूची में शीर्ष पर नाम बजाज प्लेटिना 100 मोटरसाइकिल का आता है. इस बाइक में अलॉय व्हील, ग्राफिक्स, एलईडी डीआरएल और इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसी सुविधाएं भी दी गयी हैं. इसकी कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 65994 रुपये है. यह 72 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है.

TVS स्पोर्ट

इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम में कीमत 63900 रुपये की है. इसमें 109cc का इंजन मिलता है और ये 8.18bhp का पावर जेनरेट करती है. अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है.

बजाज प्लेटिना 110

ये मोटरसाइकिल बहुत ही स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध है और के 100cc मॉडल की तुलना में ये ज्यादा पावर का उत्पादन करती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 68358 रुपये है. इसका दावा है कि यह 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

बजट CT 110

ये बाइक सामान ले जाने के लिए रैक, स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ पिलियन ग्रैब रेल है. ये 8.6bhp का पावर जेनरेट करती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 66900 रुपये है. यह मोटसाइकिल 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

TVS स्टार सिटी प्लस

इस मोटसाइकिल में ड्यूल-टोन मिरर, एलईडी डीआरएल, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और स्पोर्टी मफलर के साथ USB मोबाईल चार्जर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसकी शुरूआती कीमत एक्स-शोरूम में 72035 रुपये है. ये 68 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दवा करती है.इनके अलावा होंडा SP 125, हीरो HF डीलक्स, TVS Radeon जैसी कई मोटरसाइकिल हैं जिनका माइलेज काफी अच्छा है.