10 लाख लोगो ने खरीदी Maruti Suzuki की ये गाड़ी, 35KM का दमदार माइलेज, कीमत न के बराबर..

डेस्क : मौजूदा समय में CNG वाहनों दौर चल रहा है। लोग सीएनजी वाहनों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे है। बढ़ते तेल और प्रदूषण की वजह से सीएनजी वाहन मार्केट में अपना पकड़ बना लिया है। इसी कड़ी में में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सभी सीएनजी वाहनों (CNG Vehicle) ने धमाल मचा दिया है।

बता दे की कंपनी ने 10 लाख सीएनजी वाहन बेच का एक नया रेकॉर्ड स्थापित कर लिया है। वर्तमान में कंपनी के पास निजी और वाणिज्यिक क्षेत्रों में 9 ऐसे CNG वाहन हैं, जिनमें ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, डिजायर, एर्टिगा, इको, सुपर कैरी और टूर-एस का भी नाम हैं। मारुति के एस-सीएनजी वाहनों में ग्राहकों को बेहतरीन माइलेज की पेशकश की जाती है।

सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सेलेरियो से मिलता है, जो सीएनजी के साथ 35.60 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इस लाइन में मारुति वैगनर, ऑल्टो, एस-प्रेसो और डिजायर को भी कम नहीं आंका जाना चाहिए। कंपनी के अनुसार, इसमें क्रमशः 34.05 KM, 31.59 KM, 31.20 KM और 31.12 KM प्रति किलोग्राम की ईंधन दक्षता प्राप्त होती है।

आराम का खास ख्याल

  • ऑटो चेंज-ओवर स्विच तुरंत सीएनजी और पेट्रोल मोड के बीच स्विच करता है।
  • इसका विशेष नोजल तेजी से और सुरक्षित सीएनजी ईंधन भरने में मदद करता है।
  • इसमें फ्यूल स्तर पता करने के लिए एक खास इंडिकेटर की सुविधा भी दी गयी है।