महिंद्रा एंड महिंद्रा इंडीपेंडेंस डे के मौके पर नई 5-डोर SUV Thar Roxx लॉन्च कर दी है.

15 August 2024

खास बात यह है कि कंपनी ने इसे आकर्षक कीमत में ग्राहकों के सामने पेश किया है.

इसकी शुरुआती कीमत पेट्रोल वैरिएंट के लिए 12 लाख 99 हजार रुपये और डीजल वैरिएंट के लिए 13 लाख 99 हजार रुपये होगी, जोकि एक्स शोरूम कीमतें हैं.

नई थार रॉक्स में 3 डोर मॉडल के मुकाबले बेहद खास फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन मिलता है, जिससे यह ग्राहकों की सारी जरूरतें पूरी करती है. 

महिंद्रा Thar Roxx के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमस्टैलियन टर्बो इंजन दिया गया है, जोकि 160bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जनरेट करती है. 

इसके अलावा इस थार में 2.2 लीटर, 4 सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है. यह 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

महिंद्रा Thar Roxx में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, AC वेंटस और Dual Tone Upholstry मिलती है.

महिंद्रामहिंद्रा Thar Roxx में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स पैनोरमिक सनरूफ लगा हुआ है. ये फीचर 3-डोर मॉडल में शामिल नहीं था.